गुरुग्राम। मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोमवार सुबह तड़के उनके गुरुग्राम स्थित आवास पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जानकारी के अनुसार, यह वारदात सुबह लगभग 5:30 से 6 बजे के बीच हुई। तीन अज्ञात हमलावरों ने करीब 25 से 30 राउंड गोलियां दागीं और मौके से फरार हो गए।
परिवार घर पर मौजूद था, एल्विश बाहर थे
घटना के समय एल्विश यादव खुद घर पर नहीं थे। उनके पिता के मुताबिक, वह काम से सिलसिले में बाहर गए हुए थे। हालांकि, घर पर उनकी मां सुषमा यादव और एक केयरटेकर मौजूद थे। गनीमत रही कि इस गोलीबारी में कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन परिवार दहशत में है।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू
फायरिंग की सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल इस वारदात की जिम्मेदारी किसी संगठन या व्यक्ति ने नहीं ली है।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल
घटना के बाद से सोशल मीडिया पर एल्विश यादव के घर की तस्वीरें और वीडियो सामने आने लगे हैं। इनमें साफ दिखाई दे रहा है कि गोलियों के निशान घर की दीवारों और गेट पर पड़े हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाश कितनी तैयारी के साथ आए थे।
पहले भी हो चुकी है फायरिंग की घटना
गौरतलब है कि हाल ही में एल्विश यादव के करीबी दोस्त और सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के घर पर भी फायरिंग की घटना हुई थी। उस मामले में भी बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया था। माना जा रहा है कि इन दोनों घटनाओं के बीच कोई कड़ी जुड़ी हो सकती है।
पुलिस का कहना
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि बदमाशों ने मौके पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर माहौल बनाने की कोशिश की
और तुरंत फरार हो गए।













Users Today : 14