बिन्दुखत्ता | इन्द्रा नगर-1 स्थित शिव मंदिर मैदान में जे.बी.एन यूथ क्लब द्वारा आयोजित बिन्दुखत्ता नाइन ए साइड नाइट प्रीमियर लीग (सीजन-2) में शुक्रवार रात एक खास माहौल देखने को मिला, जब पूर्व विधायक श्री नवीन दुमका खिलाड़ियों से मिलने और उनका उत्साह बढ़ाने बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे।
इस दौरान मंच पर अध्यक्ष कमल मिश्रा, प्रबन्धक विनोद भट्ट, मुख्य आयोजक कमल पोखरिया, उपाध्यक्ष हरीश भट्ट, बालम एवं रमेश कालौनी सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे। सभी ने टूर्नामेंट के सफल संचालन और युवाओं की भागीदारी की सराहना की।
खास बात यह रही कि मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लीग मैचों की अवधि 8 ओवर निर्धारित की गई है ।
इस प्रतियोगिता की लोकप्रियता को देखते हुए हर मुकाबले का लाइव प्रसारण YouTube चैनल ‘Samay Vinod’ पर किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के बाहर बैठे लोग भी मैच का रोमांच देख पा रहे हैं।
पूर्व विधायक श्री दुमका ने युवाओं की ऊर्जा और खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि “इस प्रकार के आयोजन ना सिर्फ युवा प्रतिभाओं को मंच देते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मकता और भाईचारे का संदेश भी फैलाते हैं।”