Home » State News » कार रोड प्रेम ट्रेडर्स में भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति राख – बैटरियां, स्कूटी व छोटी गाड़ियां भी जलीं

कार रोड प्रेम ट्रेडर्स में भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति राख – बैटरियां, स्कूटी व छोटी गाड़ियां भी जलीं

News Portal Development Companies In India
"लालकुआँ कार रोड प्रेम ट्रेडर्स में रात को लगी भीषण आग सब जल कर खाक
. कार रोड प्रेम ट्रेडर्स में लगी भीषण आग से करोड़ों का नुकसान, बैटरियां व गाड़ियां भी खाक।
 "लालकुआँ कार रोड प्रेम ट्रेडर्स में रात को लगी भीषण आग सब जल कर खाक
कार रोड प्रेम ट्रेडर्स में लगी भीषण आग से करोड़ों का नुकसान, बैटरियां व गाड़ियां भी खाक

लालकुआँ। कार रोड स्थित प्रेम ट्रेडर्स में बीती रात भीषण आग लगने से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई। रविवार देर रात लगभग 1 बजे लगी इस आग ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी।

बैटरियां समेत भारी नुकसान

आग की चपेट में दुकान और गोदाम में रखी सैकड़ों बैटरियां, इलेक्ट्रॉनिक सामान,  स्कूटी, बैटरियां व कुछ छोटी गाड़ियां आ गईं। देखते ही देखते सब कुछ जलकर खाक हो गया। व्यापारियों के अनुसार, बैटरियों के जलने से आग और तेज हो गई, जिसकी वजह से लपटें तेजी से फैल गईं।

 

स्थानीय लोग व दमकल ने की मशक्कत

 

आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही देर में पूरे परिसर को लपटों ने घेर लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

 

कारणों की जांच जारी

 

आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

 

करोड़ों का नुकसान

 

आग से करोड़ों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। व्यापारी समुदाय इस घटना से गहरे सदमे में है और प्रशासन से पीड़ित को उचित मदद दिलाने की मांग कर रहा है।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?