{“_id”:”685e6cc0db7f41671b058158″,”slug”:”icc-itroduces-new-changes-in-playing-conditions-stop-clock-in-test-new-ball-in-odi-know-complete-details-2025-06-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Changes in Playing Conditions: टेस्ट में स्टॉप क्लॉक से वनडे में नई गेंद तक…ICC ने किए आठ बड़े बदलाव; जानें”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}

भारतीय टीम
– फोटो : ANI
विस्तार
ICC Cricket Rules: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने खेल को रोमांचक बनाने के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के नियमों में नए बदलावों की घोषणा की है। इनमें टेस्ट क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक से लेकर वनडे में 34 ओवर का खेल होने के बाद नई गेंद तक शामिल है। यहां हम खेल की वैश्विक संस्था द्वारा किए गए आठ बड़े बदलावों के विषय में विस्तार से बात करेंगे। आईसीसी ने कहा टेस्ट के लिए नए नियम 2025-2027 डब्ल्यूटीसी चक्र से लागू होंगे जिसकी शुरुआत श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में पहले टेस्ट के साथ हुई थी। इन दोनों देशों के बीच आगामी सीमित ओवरों की सीरीज वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए नए खेलने के नियमों की शुरूआत करेगी। आइये जानते हैं…
टेस्ट में हुई स्टॉप क्लॉक की एंट्री
धीमी ओवर गति से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टेस्ट में स्टॉप क्लॉक की शुरुआत की है। यह नियम सफेद गेंद प्रारूप में पहले से लागू है। अब आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के नए चक्र से इस नियम को टेस्ट में भी लागू कर दिया है। इस नियम के तहत दो ओवरों के बीच में टीम को अगला ओवर शुरू करने के लिए 60 सेकंड का समय दिया जाएगा। इस समय अंतराल में टीम को हर हाल में अगला ओवर शुरू करना होगा। ओवर खत्म होते ही तीसरा अंपायर मैदान पर लगी घड़ी शुरू कर देगा, जिसमें 60 से लेकर शून्य तक उल्टी गिनती शुरू होगी। अगर इस समय सीमा में ओवर शुरू नहीं होता तो मैदानी अंपायर टीम को दो चेतावनियां देगा। तीसरी चेतवानी पर पांच रन की पेनाल्टी लगेगी। ये रन बल्लेबाजी टीम के खाते में जुड़ेंगे।